Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रवाना हुए. पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर नीतीश कुमार को शुभकामनाएं संदेश देते हुए कहा कि जो सरकार बनी है वह कब तक टिकेगी देखना होगा. सुशील मोदी जैसे अनुभवी नेताओं को क्यों हटाया. दो कम अनुभवी नेताओं को डिप्टी सीएम बना रहे हैं, आखिर माजरा क्या है. यह सरकार सिर्फ बंगाल चुनाव तक टिक पाएगी. भूपेश बघेल ने कहा कि कल दिल्ली में प्रियंका गांधी और अहमद पटेल से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रभारी से चर्चा करूंगा.
इसके बाद निगम और मंडलों में नियुक्ति फाइनल की जाएगी. वहीं नक्सलवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री को लिखे पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि विश्वास, विकास और सुरक्षा को लेकर चलना हमारा मूल मंत्र है. नक्सलवाद पर केंद्र से चर्चा होती है. पत्र भी उसी सिलसिले में लिखे गए हैं. बीजेपी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा 15 साल में नक्सलवाद खत्म नहीं कर पाई, जैसे-जैसे इलाज करते गए मर्ज बढ़ता गया यही भाजपा की उपलब्धि है.
Advertisement