Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
रायपुर: सांस नली में बीज फंसने के बाद रिसपेरेट्री अटैक आने के बाद पिछले कुछ दिनों से रायपुर के देवेन्द्र नगर स्थित नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती छत्तीसगढ़ के प्रथम और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अब इस दुनिया में नहीं रहे.
बता दें कि 9 मई को सुबह अजीत जोगी तैयार होने के बाद अपने लॉन में व्हीलचेयर के माध्यम से टहल रहे थे. उस दौरान गंगा इमली भी खाए थे जिसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. गंभीर स्थिति में राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. बीते 15 दिनों से वे कोमा में चल रहे थे. आज उन्होंने अंतिम साँस ली.
अजीत प्रमोद कुमार जोगी एक भारतीय राजनेता है तथा प्रथम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बिलासपुर के पेंड्रा में जन्में अजीत जोगी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक की नौकरी की। बाद में वे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आये थे।
Advertisement