शुरू की गई इंडियन रेल्वे के द्वारा कई नई trains!! देखे लिस्ट और टीएमटेबल:-

Spread the love

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बढ़ती यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए कई स्‍पेशल ट्रेनें (Special Trains) शुरू कर दी हैं. ये ट्रेनें यूपी और बिहार के कई स्‍टेशनों से होकर गुजरेंगी. वहीं, रेलवे ने कटिहार से दिल्‍ली और वापस कटिहार जाने वाली हमसफर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन (Humsafar Express Special Train) को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है.

Advertisement

Tanay

नई दिल्‍ली. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन (Special Trains) शुरू की हैं. इनमें उत्तर रेलवे ने हावड़ा और कालका के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ये ट्रेन दिल्ली ये होकर गुजरेगी. उत्तर रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कालका से हावड़ा और हावड़ा से कालका जाने वाली स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. यह स्पेशल ट्रेन सेवा दिल्ली जंक्शन और दनकुनी से होकर गुजरेगी. ये स्‍पेशल ट्रेन रात 9.55 बजे हावड़ा से निकलेगी और अगले दिन रात 8.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से रात 9.10 बजे निकलेगी और देर रात 3 बजे कालका पहुंच जाएगी.

Advertisement

Tanay


इन स्‍टेशनों पर रुकेगा स्‍पेशल ट्रेन

हावड़ा-कालका-हवड़ा स्‍पेशल ट्रेन कालका से रात 11.55 बजे चलकर सुबह 6.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यहां से सुबह 6.20 पर रवाना होगी. ये ट्रेन अगली सुबह 8.05 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी. ये स्‍पेशल ट्रेन दुर्गापुर, हजारीबाग, गया, सासाराम, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, गाजियाबाद, सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़ स्टेशन पर रुकेगी. इसके अलावा भारतीय रेलवे हावड़ा और प्रयागराज रामबाग के बीच स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है. यह ट्रेन 18 दिसंबर से शुरू होगी. ट्रेन रात 8 बजे हावड़ा से निकलेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंच जाएगी. फिर दोपहर 3.40 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन से रवाना होगी और अगली सुबह 7.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस बीच ट्रेन आसनसोल, मधुपुर, दुर्गापुर, बाढ़, पटना, आरा, बक्सर, वाराणसी स्टेशन पर रुकेगी.

सद्भावना और नौचंदी ट्रेन भी चलेंगी

उत्तर रेलवे ने कहा है कि सद्भावना और नौचंदी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. इनमें अधिकतर रेलगाड़ियां आनंद विहार टर्मिनल से चलेंगी. आनंद विहार टर्मिनल से सुलतानपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन संख्‍या 04014 हर सोमवार और शनिवार को शाम 4.30 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 5.55 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी. वापसी में स्पेशल ट्रेन संख्‍या 04013 हर मंगलवार और रविवार को सुलतानपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर अगली सुबह 4.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ से गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, आंवला, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, निहालगढ़ और मुसाफिरखाना स्टेशनों पर रुकेगी.

आनंद विहार से चलेंगी ये ट्रेनें

स्पेशल ट्रेन संख्‍या 04008 हर मंगलवार और बृहस्‍पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 4.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. इसके बाद स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 04007 हर बुधवार और शुक्रवार को रक्सौल से रात 11.45 बजे चलकर अगली सुबह 4.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन संख्‍या 04016 हर शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 4.30 बजे चलकर अगले दिन रात 9.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी. फिर ट्रेन संख्‍या 04015 हर मंगलवार और रविवार को रक्सौल से रात 10.55 बजे चलकर सुबह 04.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से रक्‍सौल के लिए एक साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है. वहीं, सहारनपुर-प्रयाग संगम एक्सप्रेस डेली स्पेशल ट्रेन 14 दिसंबर 2020 से शुरू हो रही है.

Advertisement

Tanay