सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान। प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित। पूरा पढ़ें:-

Spread the love

न्यूज़ नेशन 247

Advertisement

Tanay

रायपुर– पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में आज से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया। ट्वीट कर कहा- इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। स्वर्गीय श्री जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।

Advertisement

Tanay


शनिवार को जोगी जी की पार्थिव देह सुबह 9 बजे सागौन बंगला रायपुर से बिलासपुर मरवाही सदन 11 बजे पहुँचेगी, फिर कोटा रतनपुर केंदा मार्ग होते हुए गृहग्राम जोगिसार से गौरेला के पैतृक जोगी निवास पहुंचेगा, सेनेटोरियम(मरवाही विधानसभा)में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार को निधन हो गया. अजीत जोगी को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह 20 दिन से रायपुर के अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर दी.

अमित जोगी ने लिखा कि 20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया. केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है. अजीत जोगी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर, ईश्वर के पास चले गए. गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया.

Advertisement

Tanay