Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
धमतरी/शिक्षक संवर्ग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मार्च 2019 में विज्ञापन जारी इसकी विस्तृत जानकारी vyapam.choice.gov.in पर जारी की गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक पद के लिए संभाग की प्राथमिकता का क्रम तथा सहायक शिक्षक के लिए जिले की प्राथमिकता का क्रम अभ्यर्थियों से आॅनलाईन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी http://www.eduportal.cg.nic.in पर आॅनलाईन प्राथमिकता दिए गए तिथि तक भर सकते हैं। इसके तहत शिक्षक सभी विषय 16 से 28 दिसम्बर तक, सहायक शिक्षक सभी विषय 19 से 31 दिसम्बर तक और सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) 21 दिसम्बर 2020 से दो जनवरी 2021 तक शामिल है।बताया गया है कि अभ्यर्थी आॅनलाईन च्वाईस सेंटर/कैफे/इंटरनेट के जरिए प्राथमिकता क्रम भर सकते हैं। प्राथमिता क्रम के लिए व्यापम द्वारा जारी किए गए रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं रोल नम्बर अनिवार्य रूप से रखा जाए। किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति में शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धमतरी में आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर निराकरण कर सकते हैं।
Advertisement