Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
कुछ दिन पहले नए स्मार्टफोन्स ओप्पो रेनो 5 (Oppo Reno 5) और रेनो 5 प्रो (Oppo Reno 5 Pro) को लॉन्च किया गया था, और 18 दिसंबर को इनकी पहली सेल रखी गई….
ओप्पो (Oppo) ने कुछ दिन पहले नए स्मार्टफोन्स ओप्पो रेनो 5 (Oppo Reno 5) और रेनो 5 प्रो (Oppo Reno 5 Pro) को चाइना में लॉन्च किया था. इन फोन की पहली सेल चीन में 18 दिसंबर को रखी गई, और फोन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फोन की पॉपलैरिटी को लेकर कंपनी ने ऑफिशियल डेटा जारी किया है. कंपनी ने बताया कि सेल शुरु होने के सिर्फ 10 मिनट के अंदर रेनो 5 सीरीज़ ने 100 मिलियन युआन (करीब 112 करोड़ रुपये) की बिक्री पूरी कर ली. इस बात की जानकारी गिज़मोचाइना पर छपी रिपोर्ट से मिली है.
Oppo Reno 5 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2,699 युआन (करीब 30,300 रुपये) है. जबकि इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2,999 युआन (करीब 33,700 रुपये) है. वहीं, Oppo Reno 5 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 3,399 युआन (करीब 38,180 रुपये) है. जबकि इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 3,799 युआन (करीब 42,700 रुपये) है.
Advertisement