अब 31st जनवरी तक चलेगी ये सारी स्पेशल ट्रेन!!

Spread the love

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का विस्तार किया है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के परिचालन के समय को बढ़ाकर 31 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 कर दिया गया है.

Advertisement

Tanay

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए एक के बाद एक स्पेशल ट्रेन (Special trains) चला रहा है. कोरोना काल के बीच चल रही कोविड स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तारीख नजदीक आते ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का विस्तार किया है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के परिचालन के समय को बढ़ाकर 31 दिसंबर से 31 जनवरी 21 कर दिया गया है.

Advertisement

Tanay


इसके लिए रेलवे ने निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही समस्तीपुर रेलमंडल ने रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है. यह ट्रेन 4 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगी. रेलवे (Northern Railways) जल्‍द ही 24 स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है.

यहां देखे ट्रेनों की पूरी लिस्ट

>> ट्रेन नंबर- 01033 (पुणे – दरभंगा कोविड स्पेशल ट्रेन): यह गाड़ी 06.01.2020 से 27.01.2021 तक हर बुधवार को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 01034 (दरभंगा – पुणे कोविड स्पेशल ट्रेन): 08.01.2021 से 29.01.2021 तक हर शुक्रवार को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 08419 (पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन): 07.01.2021 से 28.01.2021 तक हर गुरुवार को पुरी से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 08420 (जयनगर – पुरी स्पेशल ट्रेन): 09.01.2020 से 30.01.2021 तक हर शनिवार को जयनगर से पुरी के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 04185 (ग्वालियर – बरौनी स्पेशल ट्रेन): 01.01.21 से 31.01.2021 तक हर रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को ग्वालियर से बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 04186 (बरौनी – ग्वालियर स्पेशल ट्रेन): 02.01.21 से 01.02.2021 तक हर सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार तथा रविवार को बरौनी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी हर मंगलवार और शुक्रवार को बरौनी से रद्द रहेगी.

>> ट्रेन नंबर- 05547 (रक्सौल – एलटीटी एक्सप्रेस): यह गाड़ी दिनांक 04.01.2021 से 25.01.2021 तक हर सोमवार को रक्सौल (19.15 बजे) से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलेगी.

>> ट्रेन नंबर- 05548 (एलटीटी – रक्सौल एक्सप्रेस) : 06.01.21 से 27.01.2021 तक हर बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल (07.55 बजे) से रक्सौल बीच चलेगी.

उपरोक्त सभी ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति होगी. इसके साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा – निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा. रेल मंत्रालय ने कहा कि अभी तक की नीति के मुताबिक, फिलहाल सभी मेल एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेनें, फेस्टिवल स्‍पेशल और क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों की तरह चलाई जा रही हैं. सिर्फ जोन रेलवे को अनारक्षित टिकट जारी करने की छूट दी गई है. इसके तहत कुछ जोन में सिर्फ सब-अर्बन (Sub-Urban Trains) और सीमित लोकल पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को अनारक्षित टिकट जारी किए जाएंगे.

Advertisement

Tanay