Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
कोरोना महामारी के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए देश भर में स्कूलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब मामले कम होने के बाद कई राज्यों ने फिर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो कोरोना वैक्सीन आने के बाद ही स्कूल खोलने के पक्ष में हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से राज्य स्कूल खोलने जा रहे हैं और किन दिशा-निर्देशों का पालन करना है।
बिहार सरकार ने 4 जनवरी से 9वीं से लेकर 12वीं तक सरकारी एवं निजी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है। लेकिन इस दौरान कोरोना के गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। शिक्षक एवं बच्चों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा साथ ही शारिरीक दूरी का पालन करना होगा।
राजस्थान सरकार ने भी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो, 4 जनवरी से कक्षा 6से 12वीं तक स्कूल खोलने की तैयारी है। लेकिन कोरोना के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। इस दौरान स्कूल के सभी कर्मचारी समेत बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा साथ ही सभी को शारिरीक दूरी का पालन करना होगा।
वहीं महाराष्ट्र के कई शहरों में स्कूल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 4 जनवरी से फिर से खोल दिए जाएंगे। यहां स्कूल में प्रवेश से पहले सभी शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
झारखंड में बोर्ड की आगामी परीक्षाओं के कारण केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला गया है। राज्य सरकार ने कोरोना के दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। हालांकि छात्रों को ऑड-ईवन फार्मूले के तहत कक्षा आने की अनुमति है।
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रदेश में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी में है लेकिन अभी दिन निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि प्रधानाचार्यों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट भेजा है और कहा है कि 9 से 12 वीं तक स्कूल खुल रहे हैं जिसमें भी उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम है।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने निर्णय लिया है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे।कर्नाटककर्नाटक सरकार ने तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) की सिफारिशों की मानते हुए राज्य के स्कूल को 1 जनवरी से फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान 10वीं से 12वीं के छात्रों को अनुमति होगी।असमअसम सरकार ने भी 1 जनवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, जो कोरोना संक्रमण के कारण बंद थे।
Advertisement