Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

बिलासपुर—- जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर जिले में शराब दुकान संचालन में आंशिक परिवर्तन किया है। अब शराब दुकाने सुबह एक घंटा देर से खुलेंगी और रात्रि 9 की जगह 10 बजे बन्द होंगी।
जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर जिले की शराब दुकान खोलने और बन्द करने को लेकर आंशिक संशोधन किया है। जिला प्रशासन से जारी फरमान के अनुसार अब जिले की सभी दुकाने सुबह 9 बजे से खुलेंगी। जब आदेश के पहले दुकाने 8 बजे से खुल रही थी। इसके अलावा दुकान बन्द होने के समय भी परिवर्तन किया गया है। अब दुकाने शाम 9 बजे की वजाय 10 बजे बन्द होंगी।
जिला प्रशासन से जारी पत्र के अनुसार दुकानों के खुलने और बन्द होने के समय में कानून व्यवस्था को ध्यान मैें रखकर किया गया है। आदेश जारी होने के बाद तत्काल प्रभाव पर निर्देशों का पालन किए जाने की बात आबकारी विभाग ने कही है।
Advertisement