लद्दाख बॉर्डर पर गरमा रहा है मामला!! अमेरिका ने दी टिप्पणी

Spread the love

बीजिंग: लद्दाख बॉर्डर पर जारी विवाद को लेकर अमेरिका द्वारा की गई टिप्पणी पर अब चीन तिलमिला गया है. चीन की तरफ से बयान दिया गया है कि भारत-चीन के मामले में कोई तीसरा पक्ष दखल ना दे. बुधवार को भारत में चीन के एंबेसडर सुन वीदोंग ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, ‘अमेरिका की तरफ से चीन को लेकर दिए गए बयान को हमने देखा. भारत और चीन के बॉर्डर विवाद पर किसी तीसरे पक्ष की तरफ से दखल का हम घोर विरोध करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका के दूसरे मुल्कों से संबंध किसी चिन्हित देश को टारगेट ना करें.

Advertisement

Tanay

’दरअसल, भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर की विदाई हो रही है. बीते दिन उन्होंने अपने विदाई वक्तव्य में भारत और अमेरिका की दोस्ती का उल्लेख किया. इसी दौरान उन्होंने लद्दाख मुद्दे पर बयान दिया था. केनेथ जस्टर ने कहा कि गत वर्ष से अब तक के बीच भारत ने चीन के संभावित खतरे का सामना किया, इस पूरे समय में अमेरिका हमेशा ही भारत के साथ मजबूती से खड़ा रहा. हालांकि, भारत को अमेरिका का कितना सहयोग चाहिए था, ये उन्हीं पर निर्भर रहा.

Advertisement

Tanay


अमेरिका के निवर्तमान राजदूत ने कहा कि अमेरिका उन देशों में शामिल है, जो भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ जंग और अन्य मुद्दों पर हमेशा साथ खड़ा रहता है. ऐसे में दोनों देशों का साथ दुनिया के लिए बेहद अहम है.

Advertisement

Tanay