Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित सिम्स में कार्यरत एक महिला जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिली है. वह सिम्स के कोरोना वार्ड में सेवाएं दे रही थी. रैपिड टेस्ट में 3 दिन पहले पॉजिटिव मिली थी लेकिन शनिवार को लैब टेस्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. सिम्स के पीआरओ आरती पांडेय ने बताया कि रैपिड टेस्ट के बाद महिला जूनियर डॉक्टर को क्वारंटाइन कर दिया गया था. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले रायपुर एम्स के नर्स स्टाफ में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
छत्तीसगढ़ में 44 नए पॉजिटिव केस, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 216 हुई
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 44 नए पॉजिटिव केस सामने आए.बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1-1 मरीज में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 216 हो गई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 152 है.
Advertisement