Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
नई दिल्ली, 16 जनवरी. केंद्रीय राज्य परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को बताया कि 15 साल से पुराने वाहनों को नष्ट करने की वाहन परिमार्जन नीति को बहुत जल्द सरकार की हरी झंडी मिल जाएगी। केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 26 जुलाई 2019 को मोटर वाहन नियमों में संशोधन का प्रस्ताव दिया था, जिसके तहत 15 साल से पुराने वाहनों को नष्ट करने का नियम था।
आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज 2020-21 के एक सत्र को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, हमने प्रस्ताव दे दिया है और उम्मीद है कि जल्द से जल्द इसे मंजूरी मिलेगी। इस नियम के तहत 15 साल से पुरानी कार, ट्रक और बसों को नष्ट किया जाएगा। गडकरी का यह बयान उन चर्चाओं के बीच आया है कि सरकार आने वाले बजट में वाहन परिमार्जन नीति को शामिल कर सकती है, इसका उद्देश्य पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाकर आॅटोमोबाइल क्षेत्र में मांग को बढ़ावा देना है। हालांकि इस मामले में अंतिम फैसला पीएमओ को लेना है। जिसने इस नीति पर विभिन्न हितधारकों से राय मांगी है।
Advertisement