बंद होने वाले हैं 5, 10, और 100 रुपये के नोट… जानिए आरबीआई ने क्या संदेश दिया

Spread the love

नई दिल्ली: 100, 10 और 5 रुपए के नोट जल्द चलन बाहर कर दिया जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) ने बताया है कि मार्च के बाद ये नोट चलन में नहीं रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, जानकारी के अनुसार मार्च-अप्रैल के बाद ये सभी पुराने नोट चलन से बाहर कर दिए जाएंगे।

Advertisement

Tanay

ऐसा होने के बाद देश के लोग सीधे प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन डरने की कोई जरूरत नहीं है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इन सभी 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेने की तैयारी कर रहा है जिससे आने वाले दिनों में लोगों को कोई परेशानी न हो।

Advertisement

Tanay


आरबीआई के अधिकारी असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 100, 10 और 5 रुपये पुराने नोट चलन से बाहर कर दिए जाएंगे, क्योंकि आरबीआई मार्च-अप्रैल में इन्हें वापस लेने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि 100, 10 रुपये के नए नोट भी पहले से सर्कुलेशन में हैं।

सर्कुलेशन में नए नोट100 रुपये का नया नोट पहले से ही सर्कुलेशन में आ गया है और बाजार में चल रहा। आरबीआई ने 2019 में नए नोट को जारी किया था। 100 रुपये का नया नोट बाजार में पूरी तरह से चलन में है तो अब 100 के पुराने नोट को चलन से बाहर किया जाएगा।

10 के सिक्के पर बड़ी खबर

आरबीआई ने 10 रुपये के सिक्कों को लेकर अफवाह से बचने की सलाह दी है। केंद्रीय बैंक ने बताया है कि 10 के सिक्के पूरी तरह से मान्य हैं। जिन सिक्कों पर रुपए का चिन्ह नहीं होता तो उस सिक्के को दुकानदार और कोई भी लेने से इंकार कर देता, लेकिन आरबीआई ने साफ किया है कि यह पूरी तरह मान्य हैं।

Advertisement

Tanay