युवा पत्रकार अंकित बाजपाई का निधन। बिलासपुर पत्रकार जगत को बड़ा आघात :-

Spread the love

एक और युवा पत्रकार साथी, अंकित बाजपेई, की सिम्स में मौत

Advertisement

Tanay

आज सुबह ही सांस लेने में तकलीफ होने पर सिम्स गए थे और वहां कुछ देर इलाज के बाद उनका निधन हो गया

Advertisement

Tanay


बिलासपुर। कार्टूनिस्ट प्रदीप आर्य की मौत के बाद शहर के एक न्यूज चैनल के युवा रिपोर्टर अंकित बाजपेई की सिम्स में मौत होने की सूचना मिल रही है। स्वास लेने में तकलीफ होने पर आज ही सिम्स गया था। सुबह 10 बजे के करीब इसे मृत घोषित कर दिया गया है। बिलासपुर के गोंडपारा में नदी किनारे रहने वाले 35 वर्षीय युवा पत्रकार बेहद मिलनसार और ऊर्जा से हमेशा सराबोर रहते थे। दिन हो या रात हो आंधी पानी हो खबर मिलते ही अंकित सक्रिय हो जाया करते थे। पत्रकार साथियों में जबरदस्त लोकप्रिय अंकित की मौत बिलासपुर के पत्रकार जगत के लिए ऐसा आघात है। जिससे उबर पाना संभव नहीं है।

Advertisement

Tanay