Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
छत्तीसगढ़ समेत देशभर में संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि प्रतिदिन 3 लाख से अधिक लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। इन सबके बीच केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत देश में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन से सुरक्षित रखने के उद्देश्य केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है।
यह सावधानी जरूरी
संक्रमण से बचाव के लिए हम अपने हाथों को बार-बार साबुन एवं पानी से धोयें और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सर्दी-खांसी, हल्का बुखार एवं उल्टी-दस्त आने पर तुरंत डाक्टर से सलाह लें। मास्क अनिवार्य रूप से लगाने, दो गज की दूरी रखने तथा भीड़ वाली जगह पर नहीं जाने के गाइडलाइन का पालन करे।
Advertisement