पीसीसी सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा:- रक्षक बनकर सामने आए है हमारे मुखिया बघेल :-

Spread the love

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह जी ने कहा की युवाओ के रक्षक के रुप में सामने आये हमारे प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जी ।

Advertisement

Tanay
           बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने भुपेश बघेल जी द्वारा किये गये घोषणा 18 वर्ष से ऊपर के युवकों को निशुल्क टिकाकरण किया जायेगा ।निश्चित ही स्वागत योग्य है।

आज युवा सुरक्षित है तो देश सुरक्षित हैं ।इस सोच के साथ ही किसान पुत्र भुपेश बघेल जी ने अपनी संवेदन शीलता 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के युवाओं को बिना शुल्क के वेक्सीन की ब्यवस्था कर दिखा दिया है।
भुपेश बघेल जी के इस निर्णय से प्रदेश के युवकों में जहां हर्ष ब्याप्त हैं । वहीं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का छत्तीसगढ़ीया प्रेम आज खुल कर ऊजागर हुआ हैं ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पहले भी गरीब मजदुरो के आवागमन के साथ ही उनके रोजगार व राशन की ब्यवस्था कर मानवता का सच्चा प्रर्दशन कर चुके हैं । हमारा छत्तीसगढ़ पुरे देश में पहला राज्य है जहां युवाओ के हित में इतने बड़े फैसला लिया गया है । भुपेश हैं तो सब संभव है

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay