शनिचरी व्यापारी पुलिस की शिकायत लेकर पहुंचे विधायक कार्यालय :- कारवाही की मांग

Spread the love

शनीचरी व्यापारी पुलिस की शिकायत करने पहुचे नगर विधायक के पास

Advertisement

Tanay

बिलासपुर। आज शनीचरी के व्यापारी बंधुओं ने नगर विधायक श्री शैलेश पाण्डेय से पुलिस की चालान की कार्यवाही की शिकायत करने पहुंचे। थाना प्रभारी श्रीमती सिदार द्वारा शनीचरी के व्यापारियों के पर चालान की कार्यवाही को लेकर व्यापारी नाराज व्यापारी थे। और वे विधायक से मिलकर इस चालानी कार्रवाई की शिकायत की। व्यापारियों का कहना था कि जब वो जनता को राशन दे रहे थे। उस वक़्त उनकी दुकान मे भीड हो गयी थी। और सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही हो पाया। इस पर पुलिस ने व्यापारियों के उपर कार्यवाही कर दी। इससे दुखी और व्यापारी कह रहे थे कि इसमे उनकी कोई गलती नही थी। पब्लिक ही भीड लगा लेती है। और कोई व्यवस्था भी नही थी। जबकी वो टोकन से कार्य करते है। व्यापारियों ने पुलिस के दुर्व्यवहार की भी विधायक से शिकायत की ।

Advertisement

Tanay


विधायक ने की, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से चर्चा

विधायक ने सभी व्यापारियों की शिकायत सुनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप को फ़ोन कर, बेहतर व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी ध्यान रखने को कहा कि कोई व्यापारी इस करोना के काल मे हताहत न किया जाए। जिससे सभी व्यापारियों मे रोष उत्पन्न हो।

नगर विधायक की जनता से अपील

नगर विधयाक ने बिलासपुर की जनता से भी अपील किया है कि वो भी राशन दुकानो से लेते समय भीड नही लगाये और अपनी सुरक्षा और नियम का पालन करे ताकि सभी सुरक्षित रहे।

Advertisement

Tanay