विधायक पांडे ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र – कहा ..

Spread the love

कोरोना योद्धा मानकर पत्रकारों को भी लगे टीका, कोरोना से जंग में सराहनीय रहा योगदान

Advertisement

Tanay

नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

Advertisement

Tanay


18+ पत्रकारों के लिए भी कोरोना वैक्सीन की मांग

बिलासपुर। देशभर में घातक बीमारी कोविड-19 के खिलाफ राज्य सरकार की जंग लगातार जारी है। इसी के तहत 18+ लोगों को एक मई से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी की जा चुकी है। इस बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने 18+ उम्र के पत्रकारों को टीकाकरण करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को पत्र लिखा है।

पत्र के जरिये उन्होंने सरकार से मांग की है कि पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा माना जाए। उन्होंने कहा कि महामारी के पहले दिन से ही अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह पत्रकार भी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, जो कि काफी सराहनीय है। बिलासपुर नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने सरकार को लिखे पत्र में कहा कि सरकार को पत्रकारों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था करने निवेदन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पत्रकारों को कोरोना वॉरियर की श्रेणी में रखते हुए टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता देने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव जी से मांग की गई है ताकि इससे उनका हौसला बढ़े और वह जमीनी स्तर पर बेहतर रूप से कार्य कर सकें।

पत्र में लिखा गया है कि आज राज्य में कोरोना-19 महामारी के दूसरे लहर से पीड़ित है। ऐसे में शुरुआत से ही इस जंग में प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया के पत्रकार साथी कोरोना की रोकथाम और जांच, टीकाकरण आदि से संबंधित पल-पल की खबरों को प्रचारित व प्रसारित कर जनता एवं सरकार के मध्य कड़ी का कार्य कर रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में पत्रकार साथियों एवं उनके परिवार की सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है। हमें उनके योगदान को भी ध्यान में रखना चाहिए।

नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के नाम लिखे इस पत्र में कहा है कि राज्य में बड़ी संख्या में कोविड-19 से संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में यहां कोरोना के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 229 लोगों को कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवानी पड़ी। राज्य में फिलहाल 1 लाख 21 हजार एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक 6 लाख 14 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। अब तक कुल 8 हजार 810 मरीजों की जान जा चुकी है।

Advertisement

Tanay