Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
सरकंडा क्षेत्र में सरेआम उड़ रही हैं, लॉकडाउन की धज्जियां
किराना दुकानदार और सब्जी व्यापारियों को कोई परवाह नहीं लॉकडाउन के गाइडलाइन की
पुलिस और प्रशासन ने क्या अभय दान दे रखा है सरकंडा क्षेत्र के किराना दुकानदारों और सब्जी वालों को..?
या फिर ऐसी कोई भविष्यवाणी किसी ने की है कि, सरकंडा क्षेत्र के किराना दुकानों और सब्जी दुकानों से नहीं फैलेगा कोरोना
बिलासपुर। बिलासपुर के अरपापार सरकंडा क्षेत्र में सुबह-दोपहर और शाम के समय जाने पर ऐसा कहीं नहीं लगता कि यहां कोई लाकडाउन लागू है। इस क्षेत्र के अधिकांश किराना दुकानदार, रोज अपनी दुकानों का पूरा शटर उठाकर ऐसा धड़ल्ले से व्यवसाय कर रहे हैं, मानो उन्हें न तो लॉकडाउन का डर है, और न पुलिस व प्रशासन का..! बिलासपुर में सारी जगह के सब्जी बाजार लॉक डाउन के बाद से या तो बंद हो गए या फिर व्यवस्थित हो गए। लेकिन सरकंडा में सड़क किनारे लगने वाले सब्जी बाजार में रोज सुबह अफरा तफरी लापरवाही और भीड़भाड़ देखी जा सकती है। यहां अंदर गलियों की बात तो दूर, मेन रोड में भी रोज सुबह दोपहर अथवा शाम को किराना दुकानदारों को पूरा शटर उठाकर आम दिनों की तरह धंधा करते देखा जा सकता है।
इसे देखकर ऐसा लगता है कि क्या बिलासपुर जिले में लागू लॉकडाउन और उसकी गाइडलाइन से प्रशासन और पुलिस ने सरकंडा क्षेत्र को पूरी तरह छूट दे रखी है। हो सकता है प्रशासन और पुलिस इस बात से इंकार करें। लेकिन यहां जो नजारा रोज देखने को मिल रहा है वह यही चुगली कर रहा है कि, सरकंडा में लॉकडाउन नहीं है।
Advertisement