स्वास्थ मंत्री टी एस सिहदेव पहुंचे कोविड अस्पताल। देखी कार्यप्रणाली – प्रबंधन से हुई बात

Spread the love

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सोमवार को जैनम मानस भवन, नया रायपुर में निर्मित कोविड अस्पताल पहुंचे व प्रबंधन से जुड़े लोगों से संवाद कर मरीजों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Advertisement

Tanay

अस्पताल के निरीक्षण उपरांत जहां उन्होंने व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जाहिर की वही जनमानस की सेवा के उद्देश्य निर्मित इस कोविड अस्पताल से संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की।

Advertisement

Tanay


प्रदेश में 6.29 लाख लोगों को दी गई कोरोना की दवा

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए इसके छह लाख 29 हजार 268 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाईयों की किट वितरित की गई है। विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों एवं सर्विलेंस टीमों द्वारा दवाईयों की किट उपलब्ध कराई जा रही है।

इस किट में आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामॉल, विटामिन-सी और जिंक की टैबलेट शामिल हैं। कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के कई जिलों में अच्छे परिणाम आए हैं और वहां संक्रमण की दर में गिरावट आई है।

Advertisement

Tanay