Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
लॉकडाउन के मामले में तीन प्लान पर विचार-विमर्श चल रहा हैं। पहला प्लान लॉकडाउन 7 दिन बढ़ाने का है। दूसरा, बाजारों को 6 तारीख से आंशिक रूप ये यानी दोपहर 12 या 2 बजे तक खोलने का है। तीसरा प्लान निर्धारित करके बाजार की गतिविधियां पूरी तरह शुरू करने का भी है। इनमें से किस प्लान पर अमल होगा, फैसला इसी पर लिया जाएगा। इससे पहले, छत्तीसगढ़ चैंबर, कैट और क्रेडाई समेत कई व्यापारिक संगठनों ने प्रशासन पर लॉकडाउन खत्म कर नियम शर्तों के साथ बजार शुरू करने के लिए दबाव बढ़ा दिया है।
इन्हें मिल सकती है छूट
एक तरफ जहां बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन जरूरी माना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ रोजमर्रा की जरूरतें, मौसमी समस्या, मूलभूत सुविधाओं को लेकर थोड़ी छूट भी जरूरी है। जैसे इन दिनों गर्मी के मौसम में अधिकांश रहवासियों के कूलर और पंखे मरम्मत के लायक हो गए हैं, जिसके लिए तार से लेकर बल्व समेत अन्य सामान्य जीवन में उपयोग की जाने वाली इलेक्ट्रिक वस्तुओं की जरूरत बढ़ गई हैं। शादी समारोह में अलग-अलग जिलों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या अलग-अलग रखी गई है, इसके बावजूद शादी के लिए कपड़ा से लेकर सेहरा समेत अन्य जरूरी चीजें लॉकडाउन के कारण नहीं मिल पा रही हैं। बाइक पंचर रिपेयरिंग की परेशानी भी बढ़ गई है। इसके साथ ही लॉकडाउन की अवधि पखवाड़े भर से अधिक समय बीतने के कारण लोगों को अब पेट्रोल-डीजल की भी आवश्यकता पड़ने लगी है। इन सभी बिंदुओ पर शासन-प्रशासन स्तर पर चर्चा चल रहा है। उम्मीद है इन्हें शर्तों के साथ आगामी लाॅकलाउन से छूट मिल सकती है।
सशर्त दुकान खोलने की मांग
लॉकडाउन के दौरान शासन प्रशासन द्वारा लोगों को किराना सामान उपलब्ध कराने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा दी गई है, लेकिन इसके बावजूद व्यवसायियों को सामान बिक्री करने व लोगों को समान उपलब्धता को लेकर परेशानी हो रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए कारोबारी समय और शर्तों के साथ दुकान खोलने की छूट की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर भी अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श चल रहा है। चर्चा है कि इस बार इन्हें कुछ और रियायत मिल सकती है।
Advertisement