कथित नर्मदा नगर अमलतास निवासी शराब तस्करी पर रंगे हाथों पकड़ाए :- सिविल लाइन पुलिस की सतर्क कारवाही….

Spread the love

लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान बंद होने से शराब की अवैध बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है। शराब तस्कर इस मौके का फायदा उठा रहे हैं और अनाप-शनाप कीमत पर बाहर से लाकर अंग्रेजी शराब का पाई जा रही है। तो वहीं शराब के शौकीन अधिक कीमत पर ही सही शराब खरीद रहे हैं। उन्हें जहां से भी शराब मिले वे उसे स्टोर करने में जुट गए हैं।

Advertisement

Tanay

सिविल लाइन पुलिस ने ऐसे ही मामले का उजागर करते हुए भारी मात्रा में शराब जप्त किया है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की स्कोडा कार क्रमांक सीजी 10 एसी 3160 में अंग्रेजी शराब लेकर सिरगिट्टी की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन किया और सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार के नेतृत्व में हमराही स्टाफ की टीम नाका बंदी कर उस कार का इंतजार करने लगी। जैसे ही संदिग्ध कार स्मार्ट सिटी रोड की चार्जिंग प्वाइंट के पास पहुंची तो सिंधी कॉलोनी की ओर से आ रहे कार को पुलिस ने रोका कार में मौजूद चालक ने अपना नाम परनीत सिंह बेदी उर्फ अंगद सिंह निवासी अमलतास कॉलोनी बताया। कार की डिक्की की जांच की गई तो उसमें मौजूद कार्टून में वोटका,व्हिस्की,प्रीमियम व्हिस्की जैसी 750ml की कुल 22 बोतल बरामद हुई। यह कुल साढ़े 16 लीटर थी जिसकी कीमत ₹32024 आंकी गई। पुलिस ने शराब परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे स्कोडा कार को भी जप्त कर लिया जिसकी कीमत 8 लाख है। इस मामले में अमलतास कॉलोनी निवासी परनीत सिंह बेदी को आपकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay