Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर में लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन कर चुका है फैसला..किसी भी समय जारी हो सकता आदेश..!
बिलासपुर के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ले चुके हैं निर्णय….. बस.. अब तब में जारी हो सकता है आदेश..!
लोगों को बेसब्री से इंतजार है जिला दंडाधिकारी के नए संभावित आदेश का
बिलासपुर। यह लगभग तय दिखाई दे रहा है कि कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए बिलासपुर जिले में 6 मई कि सुबह 6 बजे तक लागू लॉक डाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है। इस बाबत जिला प्रशासन के निकटतम सूत्रों के अनुसार कलेक्टर श्री सारांश मित्तर ने सैद्धांतिक रूप से निर्णय ले लिया है। और वे अब तब में अर्थात आज शाम से देर रात तक अथवा कल 5 मई को दोपहर तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का आदेश जारी कर सकते हैं। इस बार 6 मई की सुबह 6 बजे समाप्त होने वाले लाकडाउन को कब तक बढ़ाया जाएगा..? इसे लेकर कई अनुमान लगा जा रहे हैं। लेकिन अधिकांश लोगों का अंदाजा है कि इस बार अगर लाकडाउन बढा तो, वह 15 मई तक जारी रह सकता है। बहरहाल जिला प्रशासन द्वारा संभावित नए आदेश के बाद ही यह जानकारी मिल पाएगी कि नया लाक डाउन कब तक के लिए जारी किया जायेगा और उसकी गाइडलाइन में सख्त पाबंदियों के बीच प्रशासन के द्वारा किन-किन बातों की छूट दी, अथवा नहीं दी जाती है। बहरहाल, सोशल मीडिया में 2 दिनों से पूरे प्रदेश के साथ बिलासपुर जिले में भी लॉकडाउन आगे बढ़ाने की खबरें वायरल हो रही है। इसके कारण शहर समेत पूरे जिले के लोग इस बाबत जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉक्टर सारांश मित्तर द्वारा जारी किए जाने वाले लॉकडाउन के नए संभावित आदेश और गाइड लाइन का इंतजार कर रहे है।
Advertisement