Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
ऑनलाइन वाइन मंगवाने वालों को, मई में,अप्रैल फूल बना रहा है, आबकारी विभाग
मद्यप्रेमियों ने मंगलवार की सुबह अपने पसंदीदा ब्रांड के लिए आबकारी विभाग को ऑनलाइन पैसे जमा किए.. लेकिन शाम को शराब की जगह आबकारी विभाग से एक दुखद संदेशा पहुंच गया..!
बिलासपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री के द्वारा राज्य के मद्यप्रेमियों की प्यास दूर करने और सरकार का खजाना भरने के इरादे से ऑनलाइन शराब की बिक्री का निर्णय लिया। हालांकि इसके पीछे सरकार और आबकारी मंत्री का कहना कुछ और ही है। उनका कहना है कि प्रदेश में शराब नहीं मिलने के कारण उसके विकल्प के रूप में दवाओं और सैनिटाइजर को पी कर लोग मरने लगे। इसे देखते हुए ही सरकार ने ऑनलाइन शराब बेचने का निर्णय लिया। जिससे मद्य प्रेमियों को शराब की घर पहुंच सेवा उपलब्ध हो सके। लेकिन आबकारी विभाग ऑनलाइन शराब मंगाने वालों के साथ मई के महीने में भी अप्रैल फूल का खेल खेल रहा है। कुछ मद्य प्रेमियों ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को सुबह ऑनलाइन शराब लेने के लिए आबकारी विभाग को राशि भेजी। और विभाग के लिंक में दिख रहे है ब्रांड की घर पहुंच सेवा के लिए कहा।इसके बाद ऐसे सभी लोग शाम को इंतजार करते रहे कि आबकारी विभाग का कोई कबूतर आ कर उन्हें शराब की बोतल दे जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें शराब की जगह एक संदेशा मिला कि आपने जिस ब्रांड की शराब में मंगाई थी वह समाप्त हो गई है। और विभाग ने आपके पैसे आपको वापस कर दिए हैं। जबकि ऑनलाइन शराब मंगाने वालों का दावा है कि उन्होने आबकारी विभाग की लिंक को देखकर उसमें उपलब्ध ब्रांड की शराब के लिए ही पैसे भेज कर मांग की थी। और शाम को मद्यप्रेमी चिखना आदि का इंतजाम कर शराब का इंतजार करते रहे। मगर आबकारी विभाग ने उनके साथ धोखेबाजी कर दी। यह पूछने पर कि आबकारी विभाग ने आपके पैसे तो वापस कर दिए हैं ना.. एक ऑनलाइन उपभोक्ता ने जवाब दिया वह पैसे भी हमारे खाते में 7 दिनों के बाद आएंगे।
Advertisement