जिस थाली में खाया उसी थाली में छेद.. इस कहावत को हकीकत बनाने वाली महिला पुलिस की गिरफ्त में:-

Spread the love

घरों में जाकर झाड़ू पोछा बर्तन के नाम पर जेवरात और सामान चुराने वाली शातिर महिला चोर को सरकंडा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।पिछले दिनों सरकंडा थाने पहुंचकर राजकिशोर नगर निवासी प्रार्थी प्रियंका आनंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 अप्रैल को वह अपने गले की चैन एवं लॉकेट तथा सैमसंग मोबाइल को रखकर वॉशरूम में नहाने गई थी।
जब वह नहा कर लौटी तो उनका सामान उस स्थान पर नहीं था लेकिन वह थाने पहुंचकर रिपोर्ट नही लिखा पाई थी,इससे पहले पूरा परिवार कोरोना के संक्रमित हो गया था। जिस वजह से प्रियंका ने 30 अप्रैल को सरकंडा थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर सरकंडा थाना पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई थी मामले की विवेचना के दौरान प्रियंका के घर में झाड़ू पोछा का काम करने वाली लखनी घुरी पर पुलिस को शक हुआ और उसने लखनी से पूछताछ शुरू की शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की भरकस कोशिश की लेकिन बारीकी से जांच करने पर आखिरकार आरोपियां ने अपना जुर्म कबूल किया।आरोपियां के पास से चोरी किया गया सोने का चैन व लॉकेट जप्त कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay