बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक २७ में मितानिनो एवं वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह द्वारा किया जा रहा है पानी का सर्वे…

Spread the love

बिलासपुर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में मितानीनो द्वारा पानी का सर्वे किया जा रहा है ।गरीबों के बस्ती में जाकर पानी का सेम्पल लिया जा रहा है ।यदि पानी में को खराबी हो तो पार्षद व निगम प्रशासन के मदद से समस्याॅ का त्वरित निराकरण किया जायेगा ।
इसी कड़ी में आज वार्ड क्रमांक 27बिनोबानगर में जगह जगह बाड़ा व गलीयो में मितानीनयो द्वारा भ्रमण कर वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह जी के उपस्थिति में पानी का सेम्पल लिये ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व बिलासपुर नगरनिगम के पार्षद रविन्द्र सिंह जी मितानीन कल्पना नाईक प्रभा चौहान शहर महामंत्री प्रशांत पाण्डेय केशव गोरख संगीत मोईत्रा पंकज बर्ड़े जयचद शेन्ड़े सहीत वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay