Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
फादर्स डे के ही दिन, दो बेटों ने अपने ही बूढ़े पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी
बेटों की पत्नियों ने ससुर की जान लेने में दिया पति का साथ
लखनऊ। 20 जून फादर्स डे के मौके पर जहां बेटे और बेटियां अपने पिता को याद कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने उनको पाल पोसकर बड़ा किया और कैसे उन्हें हर बुरी राह से बचाया और उन्हें पैरों पर खड़ा किया यानी बच्चे आज के दिन अपने पिता के जीवन में अमूल्य योगदान को याद कर रहे हैं और उनको गिफ्ट आदि दे रहे हैं वहीं यूपी के कौशांबी जिले की एक खबर आपको झकझोर देगी, यहां दो बेटेों ने अपने ही बूढ़े पिता की बेहद बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी, इसके पीछे वजह उनका पैसा और जायदाद बताई जा रही है, इस काम में उनकी पत्नियों ने भी सहयोग किया।
कौशांबी में फादर्स डे के दिन रविवार को संपत्ति तथा पैसे के बंटवारे को लेकर दो बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर पिता की दिन-दहाड़े पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंझनपुर नगर पालिका परिषद के गांधीनगर वार्ड निवासी, रेलवे के पूर्व कर्मचारी 62 साल के बैजनाथ पाल की उसके दो बेटों और बहुओं ने मिलकर लोहे के सब्बल से वार कर हत्या कर दी।
Advertisement