तिरंगे के अपमान को लेकर भड़के बिलासपुर वासी। राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौप ज्ञापन:- जाने पूरी घटना

Spread the love

कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से बहुत ही दुखद और शर्मसार कर देने वाली खबर आई| इस खबर ने हमारे पूरे देश और उसकी शान को ठेस पहुंचाई है | सिडनी मे रहने वाले खालिस्तानी लोगो ने हरमे देश के तिरंगे और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अपमान किया जिसका विरोध करते हुए हमारे हरयाणा के वीर भाई विशाल जूद ने आवाज़ उठाई और हमारे तिरंगे को लहराया| जिसके परिणाम स्वरुप उन्हें बहुत बुरी तरह घायल किया गया और उनके खिलाफ सिडनी मे झूठी कारवाही की गई और उन्हें सलाखों के पीछे दाल दिया गया| ऐसे मे उनके पास आवश्यक कानूनी सहायता न होने के कारन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है

Advertisement

Tanay

महोदय, विशाल जुड़ भाई ने न ही केवल भारत माता का सम्मान किया है बल्कि हमारे पुरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है | ऐसे मे यह देख कर बहुत दुःख होता है की एक सच्चे देश भक्त को हमारी सरकार रिहाई नहीं दिलवा पाई है | हम सब का आपसे यही निवेदन है की सरकार अपनी अंतर-राष्टीय शक्यियो का इस्तेमाल करके उन तक ज़रूरी कानूनी सहायता पहुचाये और उन्हें न्याय दिलवाने मे हम सब की सहायता करे और जिन लोगो ने हमारे तिरंगे का अपमान किया है .
रुद्राक्ष मिश्रा, सुधांशु खेत्रपाल व अन्य ने विशाल जूद की रिहाई के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay