4 साल के बालक को दुर्ग से रायपुर एम्स पहुंचाने सक्रिय हुई दुर्ग पुलिस 28 मिनट में तय की दूरी। दुर्ग थाने में कार्यरत सूबेदार अनीष सारथी ने भी तैनात होकर दिया योगदान :-

Spread the love

-ः यातायात पुलिस-दुर्ग:-
दिनांक 20.07.2021

Advertisement

Tanay

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 1 बार फिर ग्रीन कोरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को मात्र 28 मिनट में सेक्टर-09 हॉस्पिटल से एम्स हॉस्पिटल, रायपुर पहुंचाया गया।

Advertisement

Tanay


भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती 4 साल के बालक को एम्स पहुंचाने के लिए जूझी दुर्ग पुलिस

       सेक्टर-09 हॉस्पिटल भिलाई  में ईलाज के लिए भर्ती 04 वर्ष बालक  के स्वास्थ्य में  सुधार  न  होने पर डॉक्टर के द्वारा बाहर ले जाने की सलाह दिये जाने पर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा एवं सहीराम जाखड़ ,वॉलीबॉल कोच के द्वारा वेंटिलेटर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई एवं पुलिस विभाग से ग्रीन कोरिडोर बनाने का सहयोग मांगा गया जिस पर *पुलिस अधीक्षक दुर्ग* द्वारा तत्काल व्यवस्था करने निर्देशित किया गया जिस पर यातायात पुलिस एवं थानों की पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर एंबुलेंस को 28 मिनट में सेक्टर 9 हॉस्पिटल से एम्स हॉस्पिटल रायपुर पहुंचाया गया  

     *जिसमें हाईवे पेट्रोलिंग-02 के द्वारा पायलेटिंग किया गया तथा  ग्लोब चौक में निरीक्षक संग्राम सिंह ,बेरोजगार तिराहा में उप निरीक्षक प्रकाश सिंह ,मुर्गा चौक में सूबेदार अनीष  सारथी ,पावर हाउस चौक में सहायक उपनिरीक्षक उमाकांत यादव ,आशीष होटल कटिंग में सहायक उपनिरीक्षक सुरेश देवांगन ,खुर्सीपार चौक में सहायक उपनिरीक्षक चंद्रिका प्रसाद ,डबरा पारा चौक में हाईवे पेट्रोलिंग-02 ,जनता स्कूल कटिंग में सहायक उपनिरीक्षक बोधन लाल साहू, सिरसागेट  चौक में सहायक उपनिरीक्षक निर्दोष एक्का, चरोदा बस स्टैंड कटिंग में निरीक्षक संग्राम सिंह ,रॉयल खालसा ढाबा कटिंग में निरीक्षक डी.पी. पात्रे, डीएमसी कटिंग में सहायक उपनिरीक्षक रमेश दुबे ,पावर ग्रिड के पास सहायक उपनिरीक्षक महेश मिश्रा, कांजी हाउस कटिंग में सहायक उपनिरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, कुम्हारी टोल प्लाजा में उप निरीक्षक आर एस राजपूत  के द्वारा  मोर्चा संभाला गया।*

Advertisement

Tanay