Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001


नई दिल्ली में रोज कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से यहां का माहौल और भी घातक होता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के जाने-माने शहरों में एक गाजियाबाद भी कोरोना का नया अड्डा बनता दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद के वैशाली इलाके में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के 30 मामले सामने आ चुके हैं। बीते 5 दिनों में ही यहां कोरोना वायरस के 11 नए केस सामने आ चुके हैं।
‘सेक्टर स्कीम’ शुरू करने की योजनाशहर में कोरोना के इन बढ़ते केसों के चलते गाजियाबाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ने ‘सेक्टर स्कीम’ शुरू करने की योजना बनाई है।
प्रशासन की इस योजना के तहत यहां का कोई भी निवासी न तो बाहर जा सकेगा और न ही कोई बाहरी इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकेगा। बस मेडिकल इमर्जेंसी की स्थिति में ही आने-जाने की इजाजत ही होगी।
Advertisement