Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
काबुल से भारतीयों को निकालने का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज रविवार को तीन विमानों से 390 लोग भारत लौटे। इनमें से 329 लोग भारतीय हैं। एयर फोर्स के c17 एयरक्राफ्ट से 168 लोगों की वापसी हुई। इनमें 107 भारतीय और 23 अफगानी सिख और हिंदू शामिल है। यह विमान गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर पहुंचा था।इससे पहले एयर इंडिया के विमान से 87 भारतीयों और दो नेपाली नागरिकों को भारत लाया गया था। वहीं एक अन्य फ्लाइट से 134 लोगों की वतन वापसी हुई है। अमेरिकी विदेश मंत्री से हुई लगातार बातचीत का एक अच्छा परिणाम यह निकला है कि काबुल एयरपोर्ट से अब हर रोज दो भारतीय विमानों को काबुल से उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई है। इससे अब अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द स्वदेश लाया जा सकेगा।
साभार – लोकस्वर
Advertisement