Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को एक के प्रवास पर रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ के विकास की झलक देखी। धुर नक्सल क्षेत्र में उत्पादित फिल्टर कॉफी का आनंद लिया वहीं तीखुर से बने व्यंजन का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम से पहले उन्होंने कुम्हार के चाक पर भी हाथ आजमाया और अपन हाथ से मिट्टी के दिए बनाए।
सांसद राहुल गांधी ने आज साईंस कॉलेज मैदान में प्रदर्शनी के स्टालों के अवलोकन के दौरान कोदो, कुटकी और रागी की प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री गांधी को बताया कि छत्तीसगढ़ में मिलेट फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत इन फसलों के उत्पादक किसानों से कोदो, कुटकी और रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। साथ ही कोदो, कुटकी और रागी की फसल लेने वाले किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत देने का प्रावधान किया गया है। खरीदी जाने वाली मिलेट का उपयोग कुपोषण दूर करने के लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आंगनबाड़ी के पोषण आहार कार्यक्रम में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मिलेट्स का उत्पादन करने वाले गांवों में छोटी प्रसंस्करण इकाईयां और पैकेजिंग इकाईयां स्थापित की जा रही है। विशेषज्ञों द्वारा मिलेट उत्पादन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन के साथ-साथ अच्छे बीज भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद और प्रदेश के मिलेट उत्पादक 14 जिलों के मध्य एमओयू किया गया है। सासंद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन की सराहना की।
सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साईंस कॉलेज ग्राउंड के मुख्य कार्यक्रम स्थल के पास विकास प्रदर्शनी में बनाए गए बस्तर कैफे में दरभा के झीरम क्षेत्र में उत्पादित हो रही फिल्टर कॉफी का स्वाद चखा। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल हिंसा पीड़ित दरभा क्षेत्र में कॉफी की खेती की जा रही है, यहां पर 20 एकड़ में कॉफी का प्लांटेशन किया गया है। सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास प्रदर्शनी के मंडप में बस्तर क्षेत्र के कोण्डागांव में निर्मित कोंडानार ब्रांड के तिखुर से बनाए गए व्यंजनों का स्वाद लिया।सांसद राहुल गांधी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल के बस्तर डोम में दंतेवाड़ा में रेडीमेड कपड़े निर्माण इकाई में कार्यरत हारम गांव की महिलाओं शांति, प्रीति, संजना और बारसूर गांव की प्रियंका सहित अन्य महिलाओं-युवाओं से बातचीत की। यहां पर उत्पादित होने वाले वस्त्रों की डेनेक्स नाम से ब्रांडिंग की गई है। श्री गांधी ने इन महिलाओं और युवाओं से रेडीमेड कपड़े निर्माण कार्य के संबंध में उनके अनुभव सुने और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में स्थापित इस यूनिट में डेढ़ हजार से अधिक परिवारों को रोजगार मिल रहा है। डेनेक्स से कई कंपनियों ने पांच साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के एमओयू किये है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल उनके साथ थे।
Advertisement