Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर । रतनपुर पुलिस ने चोरी का कोयला बेचने आए माजदा चालक को गिरफ्तार कर 9 टन स्टीम कोयला समेत माजदा को भी जब्त किया है ।चालक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है ।
बिलासपुर को सूचना मिली कि पाली जिला-कोरबा की तरफ से एकस्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 28 सी 0131 में अवैध रूप से चोरी का कोयला आ रहाहै। जिसकी तस्दीक व सूचना पर कार्यवाही करने हेतु उन्होने रतनपुर थाना प्रभारी कोआदेश दिये जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह एवं सउनि जितेन्द्र यादवआरक्षक रामलाल सोनवानी,दीपक मरावी ,सचिन तिवारी बेलतरा पहुंचे जहां जागेन्द्रकश्यप के बंद पड़े कोल डिपो के बाहर उक्त स्वराज माजदा वाहन आते दिखा जिसे रोककर उसके ड्रायवर चन्द्रकान्त से गाड़ी में लोड कोयले के सबंध में पूछताछ की गई तो उसनेकोई भी पेपर कोयले के सबंध में पेश नहीं किया एवं गोलमोल जवाब देता रहा । कड़ाई सेपूछताछ करने पर उसने कोयला व्यापारी आकाश सिंघल ,रोहित,एवं अजय सिंह पिता प्रदीप सिंह के लिये काम करना बताया । मामले में कोई भी वैध दस्तावेज कोयले के सबंध में पेश न करने पर 09टन स्टीम कोयले कीमती लगभग 63000 रूपये एवं माजदा वाहन क्रमांक सीजी 28 सी 0131कीमती लगभग 600000 जुमला कीमती 663000 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी ट्रकड्रायवर को गिरफतार कर रिमाण्ड में भेजा गया। कोयले के इस घोटाले में अन्य लोगों सेपूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
Advertisement