Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर। रतनपुर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक- हरविंदर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करने वालों एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है, आज मुखबिर से मिली सूचन पर पुलिस द्वारा लखराम मोड़ ओछिनापारा में घेराबंदी कर अवैध शराब परिवहन करते आरोपी किलम सूरज पिता-जग्गू प्रसाद उम्र 22 साल साकिन-ओछिनापारा रतनपुर से 50 पॉव देशी मदिरा प्लने एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल क. CG 10 AM 6862 मसरूका कुल कीमती- 34,000 रू. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा- 34(2) अंतर्गत कार्यवाही की गई है। इसी तरह मेलाभांठा रतनपुर बाजार में अवैध शराब बिक्री कर रहे, लव कुमार यादव पिता- जवाहर लाल यादव उम्र 20 साल साकिन- बुधवारी पारा रतनपुर, थाना रतनपुर जिला-बिलासपुर छ.ग. को 20 पॉव देशी मदिरा प्लेन सहित पकड़ 34(1) ख- आबकारी एक्ट अंतर्गत कार्यवाही की गई है, उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह आरक्षक रामलाल सोनवानी, सचिन तिवारी, दीपक मरावी का विशेष योगदान रहा, उल्लखनीय है कि रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार गांजा एवं अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
Advertisement