Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। मुंगेली जिले के चिल्फी चौकी क्षेत्र में एक महिला गांजा तस्करी करते पकड़ाई है। अब बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही कारनामा करने वाली जरहागांव मुंगेली निवासी निशू पटेल को पुलिस ने 2 किलो 930 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जरहागांव सेमर चुआ निवासी निशु लक्ष्मी पटेल अपने एक्टिवा वाहन में गांजा रखकर बिक्री करने के लिए महाराणा प्रताप चौक की तरफ पहुंच रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने एक टीम बनाकर महाराणा प्रताप चौक भाटिया पेट्रोल पंप के पास मंगला की ओर से आ रहे स्कूटी सवार महिला को रोका। जांच में निशु पटेल के पास मौजूद काले रंग के बैग से 3 पैकेट में गांजा बरामद हुआ। इस गांजा की कीमत ₹14000 बताई जा रही है। महिला को लग रहा था कि महिला होने की वजह से वह पुलिस की नजर से बच जाएगी, लेकिन ऐसा हो ना पाया। सिविल लाइन पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है साथ ही उसकी स्कूटी भी जप्त कर ली है।
Advertisement