बिलासपुर के बृहस्पति बजार में बढ़ती चोरियों को देख कर लगाए गए हैं जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा!

Spread the love

सिविल लाइन पुलिस ने वृहस्पति बाजार में लगातार हो रहे वाहन चोरी और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बाजार प्रबंधन और जन सहयोग से क्षेत्र में 8 सीसीटीवी कैमरा लगाया है। यहां आए दिन ग्राहको के वाहन चोरी पर लगाम लगाने के लिए बाजार प्रबंधन के साथ पुलिस ने बैठक की। इसके बाद व्यापारियों और जन सहयोग से 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे यहां होने वाली घटनाओं पर नजर रखी जाएगी।

Advertisement

Tanay

ग्राहकों के बाइक स्कूटी आदि चोरी होने पर चोर की तलाश पुलिस के लिए आसान होगी। बुधवार को एडिशनल एसपी उमेश कश्यप द्वारा बृहस्पति बाजार सब्जी मंडी अध्यक्ष श्याम कुमार साहू, व्यापारी अनिल मतलानी के साथ यहां लगे सीसीटीवी कैमरो का टेस्टिंग किया गया। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने इस दौरान बिलासपुर के अन्य व्यापारियों और कॉलोनी वासियों से भी अनुरोध किया है कि वे भी अपने क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाए ताकि किसी भी घटना को रोकने में सहयोग मिल सके और घटना के उपरांत अपराधियों की आसानी से पहचान हो सके।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay