Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 44 रनों से मात दी. इसी के साथ भारतीय टीम अब सीरीज में 2-0 से आगे है. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी की भी शानदार शुरुआत हुई है. लेकिन दूसरे वनडे में एक समय ऐसा भी आया जब फैंस को कप्तान रोहित का विकराल रूप देखने को मिला. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर रोहित बुरी तरह भड़क गए.

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक बार अपना आपा खो बैठे. दरअसल हुआ यूं कि वेस्टइंडीज की पारी के 45वें ओवर के दौरान रोहित ने वॉशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई. उस वक्त युजवेंद्र चहल मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे. रोहित ने चहल को पीछे लॉन्ग ऑफ पर जाने के लिए कहा लेकिन वो सुस्त नजर आए. इस बात पर रोहित बुरी तरह भड़क उठे और उन्होंने चहल को बीच मैदान पर डांट भी दिया.
Advertisement