Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001


राजस्थान के एक डॉक्टर ने सवा करोड़ रुपए खर्च अपनी पत्नी को मौत के मुंह से निकाल लिया। डॉक्टर ने न केवल अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी बल्कि MBBS की डिग्री गिरवी रखकर 70 लाख का लोन लेकर भी खर्च कर डाला।
पत्नी की जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर सुरेश चौधरी राजस्थान के पाली जिले के गांव खैरवा के पीएचसी में पोस्टेड हैं। इनकी पत्नी अनिता चौधरी 13 मई 2021 को कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई।

डॉक्टर ने सुरेश चौधरी पत्नी अनिता को सबसे पहले पाली के बांगड़ अस्पताल लेक शुरुआत में पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर गए। वहां पर बेड उपलब्ध नहीं होने पर 14 मई को जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया।
जोधपुर से अहमदाबाद ले गएजोधपुर एम्स में उपचार करवाने के बाद भी अनिता की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। उसे वैंटिलेटर पर लेना पड़ा, क्योंकि फेफड़े 95 फीसदी तक खराब हो गए थे। ऐसे में सुरेश ने पत्नी को एक जून 2021 को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

अहमदाबाद के डॉक्टरों ने अनिता को ईसीएमओ मशीन पर लिया, क्योंकि उसका वजन 50 से गिरकर 30 किलो रह गया और शरीर में महज डेढ़ यूनिट खून बचा था। ईसीएमओ मशीन के जरिए हार्ट व लंग्स बाहर से ऑपरेट होते हैं। यहां का रोजाना का खर्च एक लाख रुपए से ज्यादा था।
87 दिन तक ईसीएमओ मशीन पर रहने के बाद अनिता के लंग्स में सुधार हुआ और वे फिर से बोलने लगीं। कुछ ही दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। आज उनकी तबीयत ठीक है। वे कहती हैं कि पति की वजह से उनका दूसरा जन्म हुआ है।

मीडिया से बातचीत में डॉक्टर सुरेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने पत्नी को बचाने में खुद की बचत के 10 लाख रुपए खर्च किए। पैसे कम पड़े तो एमबीबीएस की डिग्री गिरवी रखकर बैंक से 70 लाख का लोन लिया। साथी डॉक्टर्स व स्टॉफ ने अभियान चलाकर 20 लाख रुपए जुटाए। 15 लाख में खारड़ा गांव में प्लॉट बेचा।

बता दें कि डॉक्टर सुरेश चौधरी की 25 अप्रेल 2012 को बाली की अनिता(अंजू) चौधरी से शादी हुई। साल 2013 में जोधपुर से एमबीबीएस पूरा किया। चार जुलाई 2016 को बेटे कूंज चौधरी का जन्म हुआ। अंजू हाऊस वाइफ हैं। उन्होंने M.A किया है।
Advertisement