Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
गौरतलब है कि पिछले साल सीएम भूपेश बघेल ने राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन समारोह में राजिम समेत आसपास के इलाकों की शराब दुकानों को बंद करने की घोषणी की थी। जिसके बाद इस साल से अब सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए आसपास के इलाकों की शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
माघी पुन्नी मेले के दौरान राजिम समेत आसपास के इलाके में स्थित सभी शराब दुकानें 14 दिन तक बंद रहेंगी। गरियाबंद जिले के जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शराब दुकानें 16 फरवरी से 1 मार्च तक बंद रहेंगी। वहीं धमतरी के मगरलोड और रायपुर जिले के नवापारा में स्थित शराब दुकानें भी 14 दिनों तक बंद रहेंगी।
राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान यानी 16 फरवरी 2022 से 01 मार्च 2022 तक राजिम मेला क्षेत्र के आसपास देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान राजिम, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गोबरा नवापारा, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड की शराब दुकानें बंद रहेंगी। जानकारी के मुताबिक धमतरी, रायपुर और गरियाबंद जिले के 6 शराब दुकानें बंद रहेंगी।
Advertisement