महाराणा प्रताप चौक में पिस्तौल की तस्वीर दिखा कर बिक्री कर रहा व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे!

Spread the love

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा गंभीर अपराधों की रोकथाम तथा फरार आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। गए हैं जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) मंजू लता बाज के निर्देशन में थाना सिविल लाइन से पेट्रोलिंग को थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कराया जा रहा है इसी तारतम्य में आज सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक भट्टी के पास घुम रहा है अपने मोबाइल में पिस्टल की फोटो दिखाकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है। आने जाने वालों को फ़ोटो दिखा रहा हैं , की उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए .

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


इसी तारतम्य में थाना सिविल लाइन से एक टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई पुलिस टीम द्वारा मौके पर एक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक के पास दिखा जो पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकित कुमार साहू पाराघाट मस्तूरी का रहना बताया। तलाशी लेने पर आरोपी अंकित के कब्जे से एक नग देशी पिस्टल जिसमें 06 नग जिंदा कारतूस लोड मिला आरोपी के मोबाइल को चेक करने पर उसका पिस्टल और 06 नग जिंदा राउंड के साथ फोटो मिला जिसे दिखाकर आरोपी पिस्टल की बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा था ।

आरोपी के कब्जे से 01 पिस्टल तथा 06 नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी गुप्ता, प्रधान आरक्षक मोहन सोनी, आरक्षक सरफराज खान, विकास यादव, देवेंद्र दुबे, धीरेंद्र तोमर, राजेश नारंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।…

आरोपी

अंकित कुमार साहू पिता बलदाऊ प्रसाद साहू 27 वर्ष निवासी बाजार चौक पाराघाट मस्तूरी

Advertisement

Tanay