Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

बिलासपुर। प्रदेश के लिए मंगलवार को एक बुरी खबर है। कोरोना से यहां दूसरी मौत हुई है। इससे पहले रायपुर में एक युवक की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। इस बार बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र की 9 साल की बच्ची की मौत कोरोना से हो गई। एक दिन पहले ही मस्तूरी क्षेत्र की इस बच्ची का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उसे रायपुर एम्स भर्ती किया गया था । इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची के परिवार की ट्रेवल हिस्ट्री है । बताया जा रहा है कि इसी परिवार में पहले भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। सोमवार को ही 1 और 5 साल की बच्ची भी मस्तूरी से संक्रमित पाई गई थी। प्रदेश में एक तरफ जहां यह दूसरी मौत है तो वहीं किसी बच्चे की यह पहली मौत है। लंबे समय तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई थी । अब धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा भी बढ़ता दिख रहा है।
Advertisement