Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
रूसी हमले के कारण में फंसे एक भारतीय विद्यार्थी ने इंदौर में रहने वाले अपने प को बृहस्पतिवार को आंखों देखा हाल सुनाते हुए बताय डर और अफरा-तफरी के माह बीच वहां दुकानों में राशन और . एटीएम में नकदी खत्म हो गई है.
यूक्रेन के जापोरीज्ज्या चिकित्सा विश्वविद्यालय (Zaporizhzhia State Medical University) एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय आशीष चंद्रा ने वीडियो कॉल (Video Call) पर बातचीत के दौरान अपने माता-पिता को यह जानकारी दी. एमबीबीएस विद्यार्थी (MBBS Student) ने यूक्रेन से बताया, ↑ से करीब 5 किलोमीटर दूर धमाका (Explosion) हुआ है.यहां (यूक्रेन) डर और अफरा-तफरी का माहौल है.
उन्होंने बताया, ‘दुकानों में राशन का स्टॉक खत्म हो गया है. मेरे खाते में रकम है लेकिन एटीएम में नकदी नहीं बची है और दुकानदार कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं कर रहे हैं.’ चंद्रा के पिता अमरेश कुमार सिन्हा ने इंदौर में से कहा, ‘मैं अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हूं. उसे 26 फरवरी (शनिवार) की उड़ान से यूक्रेन से भारत आना था लेकिन रूसी आक्रमण के चलते उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार (Indian Government) को यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों की जल्द से जल्द स्वदेश वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए. मेरे जैसे कई भारतीय अभिभावकों को भारत सरकार की त्वरित मदद की दरकार है जिनकी संतानें रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन में फंसी हैं. सिन्हा ने बताया कि वह और उनकी पत्नी अनामिका अपने बेटे की खैरियत जानने के लिए उसे लगातार वीडियो कॉल कर रहे हैं. इस दौरान चिंतित मां ने यूक्रेन में फंसे बेटे को बार-बार यह हिदायत दी कि वह घर से बाहर न निकले.
Advertisement