Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
छत्तीसगढ़ टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत 4, 7, 8 व 10 मार्च को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। कोई कमी न रह जाए, इस पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि सीपीएल के मैचेज न्यायधानी में होने से यहां के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है। कोरोना की वजह से बीते कुछ वर्षाें में स्पोर्ट्स एक्टिविटी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में सीपीएल जैसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से खेल व खिलाड़ियों को मंच और बेहतर प्रदर्शन करने का अच्छा मौका मिलेगा। प्रदेश में पेशेवर खेल को बढ़ावा देने व प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों की राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी करने व प्रोफेशनल एप्रोच को बढ़ाने छत्तीसगढ़ में टी-20 कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ के तत्वाधान में झीरमघाटी शहीदों की स्मृति में तीन संभाग में इसके मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर में 4 मैचेस खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में लीग मैचेज के कुल 32 मुकाबले होंगे। 8 टीमें खेल रही हैं, जिनके बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है। बिलासपुर में होने वाले मुकाबलों में भी काफी रोचक और क्लोज फाइट देखने को मिलेगी। सीपीएल के संभाग प्रभारी प्रिंस भाटिया ने कहा की खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर अनुभव छत्तीसगढ़ टी-20 क्रिकेट स्पर्धा के संभागीय प्रभारी प्रिंस भाटिया का कहना है कि इस बड़ी प्रतियोगिता से छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर मंच के साथ ही अच्छा अनुभव मिलेगा। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देने का प्रयास किया जा रहा है, जो उन्हें आगे के कॅरिअर में बहुत फायदा पहुंचाएगा।
Advertisement