Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
रेगुलर छात्रों के साथ साथ प्राइवेट छात्रों को भी किया जाए पास: NSUI
देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लिया था जिसके चलते सभी संस्थाने स्कूल कॉलेज आदि सभी बंद पड गए थे कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि प्रथम व द्वितीय वर्ष के रेगुलर छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाना चाहिए जिसके बाद से ही प्राइवेट छात्रों के मन में परीक्षा और पढ़ाई को लेकर असमंजस की स्थिति है।इसी मुद्दे को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव सोहैल खान ने विश्वविद्यालय प्रशासन व राज्य शासन से अपील की है की प्राइवेट छात्रों को भी जनरल प्रमोशन का लाभ दिया जान चाहिए
इस पर तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में अटल विश्वविद्यालय के अंतर्गत लगभग 60 – 80 हजार प्राइवेट छात्र पंजीबद्ध है। वही प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में इनकी संख्या करीब 5 लाख के आसपास है. ऐसे में संभावना है कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की परीक्षा ली जा सकती है जो कि ऐसे हालात में सही नही है
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी तीन से चार महीनों तक किसी बड़ी परीक्षा का आयोजन संभव नहीं. क्योंकि शैक्षणिक सत्र आगामी पखवाड़े भर में शुरू होने को है. ऐसे में 3 से 4 महीने बाद परीक्षा के आयोजन होने की आशंका से छात्रों को पूरा साल बर्बाद होने का डर सता रहा है.
एनएसयूआई प्रदेश सचिव का कहना है कि सामान्यतः प्राइवेट पद्धति के माध्यम से परीक्षा देने वाले ज्यादातर छात्र ग्रामीण क्षेत्र के होते हैं, उनमें से अधिकांश पढ़ाई के साथ साथ छोटा-मोटा रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. लॉक डाउन की इन कठिन परिस्थितियों के बीच अगर परीक्षा हुई तो छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है और यह निर्णय कोरोना संक्रमण के खतरे को भी बढ़ सकता है
एनएसयूआई विधानसभा सचिव आशुतोष मुखर्जी ने बताया कि जैसे ही छात्रों के जनरल प्रमोशन कि खबर आई तो प्रदेश सचिव सोहैल खान व उनके पास बहुत से छात्रों के फोन आए सबने धन्यवाद जताया लेकिन कुछ प्राइवेट छात्र छात्राएं इस बात से नाखुश रहे की उनके लिए नियम अलग क्यों
ऐसे में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव सोहैल खान का मन्ना है कि छात्रों के हित के लिए सभी प्रथम व द्वितीय वर्ष के रेगुलर व प्राइवेट विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देना चाहिए
Advertisement