Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर – रेत के अवैध उत्खनन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दी गई चेतावनी का बिलासपुर के खनिज विभाग पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस विभाग के नाकारा अधिकारियों के चलते बिलासपुर में अरपा नदी में रेत की अवैध खुदाई और परिवहन का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है। खनिज विभाग से इसकी शिकायत करने पर शायद उसके अधिकारियों द्वारा कार्रवाई से अधिक सेटिंग को तवज्जो दी जाती है। और उल्टे बाहुबली खनिज चोरों को शिकायतकर्ता का नाम बता कर उसे धमकी चमकी दिलवाई जा रही है। आज शनिवार को सुबह सुबह बिलासपुर शहर से लगे मंगला धुरी पारा और कुदुदंड में अरपा नदी में खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। इस काम में परिवहन के लिए 20 से 30 ट्रैक्टर आज सुबह मौके पर देखे गए। लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों को शायद इससे कोई लेना-देना नहीं है। इससे ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा रेत की अवैध खुदाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त आदेश का बिलासपुर जिले में कोई असर नहीं है। यहां खनिज विभाग में शासन का नहीं वरन, रेत की अवैध खुदाई में लगे धंधे बाजों और खनिज विभाग के जमीनी अधिकारियों का कानून चला करता है।
Advertisement