Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
नेशनल क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ९ से १३ अप्रैल के बीच केरला के अलप्पुज़ः में आयोजित है। सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, और मास्टर वर्गो में छत्तीसगढ़ से २४ पुरुष खिलाड़ी एवं ४ महिला खिलाड़ी शामिल हो रहे है। अलग अलग वजन वर्ग में राज्य के खिलाड़ी अपना दम खम दिखाने पावर का प्रदशन करेंगे। पावर लिफ्टिंग संघ से जुड़े शहर के मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की बिलासपुर से शैलेश थवाईत , राहुल सामंता, गौरव गेडाम, सचिन डे , अंकित सिंह, और अरुण गोयल हिस्सा लेंगे। ये सभी खिलाड़ी लगातार अपने परफॉरमेंस को सुधरने के लिए वर्क आउट पर फोकस कर रहे है।
Advertisement