नैशनल नेटबॉल प्रतियोगिता जूनियर में छत्तीसगढ़ को मिला तीसरा स्थान!

Spread the love

34वी जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल बालक बालिका प्रतियोगिता भिवानी हरियाणा में 24 से २९ मार्च तक आयोजित हुआ. प्रतियोगिता में बालक टीम ने तेलंगाना, महाराष्ट्र को हराकर क्वार्टर फाइनल पहुंची। क्वार्टर फाइनल में वेस्ट बंगाल को 20 -32 से हारते हुए टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमी फाइनल में केरल से 42-32 से टीम अपना मैच गँवा बैठी. तृतीय स्थान के लिए गुजरात के साथ स्कोर 30-30 पर बराबर रहा जिससे छत्तीसगढ़ को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान दिया गया। छत्तीसगढ़ टीम में दुर्ग जिला नेटबॉल से 6 बालक ने भाग लिया। टीम की इस सफलता और उपलब्धि पर नेट बॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन ,महासचिव हिना खान ,उपाध्यक्ष डॉ ऋतु दुबे ,दुर्ग जिला सचिव जावेद खान ,अब्बास आलम, विजय छलोत्रॆ, संतोष साहू ,अनिल सिंह, प्रशांत जैकब, सजेश भोरकर अमित तिवारी ,जानकी, राजेश राठौर एवं नेट बॉल के सभी पदाधिकारियों ने बालक टीम को बधाई दिया।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay