कोरोना ne अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला! 24 घंटों में 8900+ केस!

Spread the love

नई दिल्ली: लॉकडाउन में ढील के बीच देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा आज 2 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,07,615 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5815 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,909 नए मामले सामने आए हैं और 217 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,00,303 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 48.31 प्रतिशत पहुंच गया है.

Advertisement

Tanay

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत इस बीमारी के चरम बिंदु से बहुत दूर है और रोकथाम के लिए किए गए उसके उपाय “बहुत प्रभावी” रहे हैं. साथ ही सरकार ने कहा कि वह अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोविड-19 स्थिति पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ मामलों की कुल संख्या और भारत के सातवें स्थान पर पहुंचने पर ही ध्यान देना गलत है। उन्होंने कहा कि देशों की आबादी पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

Advertisement

Tanay


दुनिया में

63,78,660मामले

32,68,896सक्रिय

27,29,527ठीक हुए

3,80,237 मौत

अब भारत के आकड़ों पर नजर डालिए:

भारत में, 2,07,615 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,815 मौत शामिल हैं. 3 जुन सुबह 8 बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,01,497 है और 1,00,303 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

Advertisement

Tanay