सोमवार से पाकिस्तान में पीएम पद का चुनाव।

Spread the love

पाकिस्तान में 11 अप्रैल 2022, सोमवार को नए प्रधानमंत्री के चयन के लिए मतदान होगा। देश की नेशनल असेंबली में हफ्तों तक चले सियासी नाटक के बाद शनिवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ। जिस परिस्थिति से बचने के लिए इमरान खान हफ्तों से दांव पेच खेल रहे थे, आखिरकार अंजाम वही रहा। सदन में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) मतदान से दूर रही।

Advertisement

Tanay

पीएम पद के लिए आज दाखिल होंगे नामांकन

अब इमरान खान की सरकार द्वारा अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली 11 अप्रैल (सोमवार) को एक नए प्रधान मंत्री का चुनाव करने के लिए मतदान करेगी। डान अखबार ने नेशनल असेंबली के पीठासीन अधिकारी अयाज सादिक का हवाला देते हुए कहा कि नए प्रधानमंत्री के लिए नामांकन पत्र आज (रविवार) दोपहर दो बजे तक जमा किया जा सकता है। जिसके बाद दोपहर तीन बजे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए सोमवार को सुबह 11 बजे असेंबली का सत्र बुलाया गया है।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay