Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
मुंगेली जिले में नाली निर्माण को लेकर हुए घोटाले कि बू अब तक आ रही है,इसमे अध्यक्ष को जमानत तो मिल गयी है,लेकिन तात्कालीन सीएमओ और कर्मचारियों को अब तक जमानत नही मिली है ,बल्कि विभागीय मंत्री और नेताओं का एप्रोच दिखाकर खुलेआम घूम रहे है। दरसल आपको बता दे कि मुंगेली जिले में नाली निर्माण कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार किया गया था,जिंसमे कमीशन के चक्कर मे अध्यक्ष स लेकर छोटे कर्मचारी तक शामिल रहे और 13 लाख का गबन कर दिया था,इतना ही नही यह मामला तब उछला जब इसकी शिकायत हुई और जांच में मामला सही पाया गया,इसके बाद एफआईआर की प्रक्रिया शुरू हुई और अध्यक्ष,सीएमओ समेत अन्य लोगो पर जुर्म दर्ज कर लिया गया,हालाकि इसमे काफी मशक्कत और कई महीने बाद अध्यक्ष ने जमानत पा लिया,लेकिन सीएमओ के अलावा अन्य लोगो को जमानत नही मिला है। धीरे धीरे करके यह मामला 6 महीने से ऊपर हो गया है इसमे मुंगेली पुलिस भी फरार आरोपियो को पकड़ने में मेहनत नही कर रही है। आपको बता दे कि फरार आरोपी तत्कालीन सीएमओ विकास पाटले ने पैसों के लालच में यह काम किया था और उसके बाद मौक़ा पाकर फरार हो गया है। उसकी जमानत याचिका भी हाईकोर्ट से खारिज हो गया है। बावजूद इसके 420 के आरोपियो को पकड़ने में मुंगेली जिले के पुलिस के हाथ पांव फूल रहे है।इसी वजह से यह मामला दिनों दिन और ठंडा होता जा रहा है, इधर सूत्रों ने यह भी कहा कि सिटी कोतवाली पुलिस खुद इसे संरक्षण दे रही है। जिसके कारण पूर्व प्रभारी सीएमओ विकास पाटले के हौसले बुलंद है।
वही इसमे इंजीनियर,लेखापाल,कम्प्यूटर ऑपरेटर भी शामिल है जो खुलेआम घूम रहे है। सूत्रों का कहना है कि पूर्व प्रभारी सीएमओ ने मंत्री और नेताओं का एप्रोच दिखाया है और यही कारण है उसे पुलिस से भी डर नही लगता है।
फिलहाल फरार आरोपियों को आखिर पुलिस कब तक पकड़ेगी यह भगवान ही जाने,लेकीन जिस तरह से मुंगेली जिले के पुलिस और आरोप लग रहा है वह काफी कुछ बयान कर रहा है।
दरसल फरार पूर्व प्रभारी सीएमओ विकास पाटले का एक भाई इंस्पेक्टर है और दूसरा भाई मंत्रालय में पदस्थ है जिसकी वजह उसे खोजकर गिरफ्तार करने में सिटी कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल रहे है और पसीना छूट रहा है।
Advertisement